कोरोना महामारी के दौरान भारतीय रेल ने अब देश के राजधानी और अन्य शहरों से अब अस्सी ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत इन रेलगाडी को देश एक प्रमुख शहरों से लेकर देश से जोड़ने का काम होगा. ताकि कोरोना से बंद हुयी यातायात व्यवस्था को सुद्र्ण करने का उद्देश्य है.
इन ट्रेनों को सभी मुख्य मार्गों से गुजारा जाएगा ताकि हर शहर से एलक दुसरे शहर को यातयात व्यवस्था मिल सके इसमें कुछ ट्रेने छठ पूजा के और दीपावली की बढती भीड़ को भी देखकर चलाई गई है.
देखिये सूची