लगातार 21 दिन महंगे होने के बाद डीजल-पेट्रोल के दाम पर लगा ब्रेक, जानिए क्या हैं आज की कीमतें

तीन हफ्तों बाद ये पहला दिन है, जब डीजल-पेट्रोल की कीमत नहीं बढ़ी है।

Update: 2020-06-28 03:23 GMT

नई दिल्ली : पिछले 21 दिनों से लगातार महंगा हो रहा डीजल-पेट्रोल 22वें दिन स्थिर हो गया है। तीन हफ्तों बाद ये पहला दिन है, जब डीजल-पेट्रोल की कीमत नहीं बढ़ी है। हालांकि, ये सस्ती भी नहीं हुई हैं। बल्कि ये कहना चाहिए कि इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज दिल्ली में अब पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 80.40 रुपए प्रति लीटर है।

डियन ऑयल के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.14 रुपये प्रति लीटर है। वहीं डीजल की कीमत 78.71 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में आज पेट्रोल 82.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 75.52 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.59 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 77.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

 अन्य शहरों में क्या है कीमत

डीजल पेट्रोल की कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं, क्योंकि राज्य इस पर राज्य अलग-अलग वैट लगाते हैं। जहां अधिक वैट लगता है, वहां पर डीजल पेट्रोल की कीमतें भी अधिक होती हैं।

आइए जानते हैं कुछ अहम राज्यों में दाम। 

शहर का नाम 

पेट्रोल/रुपये लीटर

डीजल/रुपये लीटर

दिल्ली  

80.38

80.40

मुंबई  

87.14

78.71

चेन्नै 

83.59 

77.61

कोलकाता  

82.05

75.52

नोएडा  

81.04

72.48

गुरुग्राम  

78.59

72.66

बेंगलुरु  

82.99

76.45

पटना  

83.27

77.30

चंडीगढ़ 

77.36 

71.86


पिछले 21 दिनों से लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही थीं, जो आज स्थिर हुई हैं। इस दौरान डीजल 11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया, जबकि पेट्रोल की कीमतों में 9.12 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News