लॉकडाउन के चलते इस कंपनी ने लांच की अपनी कंप्यूटर बाईक, जाने खास फीचर

Update: 2020-04-14 05:17 GMT

देश की तीसरी बड़ी मोटरसाइकिल टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारत में Radeon का BS-6 वर्जन लॉन्च कर दी है. Radeon BS-6 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 58,992 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने नई TVS Radeon BS6 को दो वैरिएंट में उपलब्ध है. बता दें कि TVS Radeon देश में अगस्त, 2018 में पेश किया गया था. कंपनी का दावा है कि BS6 Radeon 15 फीसदी बेहतर माइलेज देती है.

इंजन

नई TVS Radeon BS6 में 4 स्ट्रोक, FI (Fuel Injection), एयर-कूल्ड, 109.7cc इंजन दिया गया है जो 8.2hp पावर और 8.7Nm टॉर्क जनरेट करता है.इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी ने इसमें ईको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को शामिल किया है. कंपनी का दावा है कि BS6 Radeon 15 फीसदी बेहतर माइलेज देती है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें उत्सर्जन कंट्रोलिंग उपकरण और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी शामिल की है.

फीचर्स

एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक मैलफंक्शन इंडीकेटर लाइट दी गई है। बाइक के बाकी फीचर्स पुराने BS4 वेरिएंट की तरह समान हैं. BS6 TVS Radeon में 130 एमएम ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. जबकि दूसरे डिस्क ऑप्शन में फ्रंट में 240 एमएम डिस्क ब्रेक भी उपलब्ध हैं. यह बाइक 2025mm लंबी, 705mm चौड़ी, 1080mm ऊंची है. इसका ग्राउंट क्लियरेंस 180mm है. इसमें 1.0 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. 1265mm व्हीलबेस हैं.

BS6 Radeon का बेस एडिशन छह रंगों में उपलब्ध है- वेलकैनो रेड, टिटैनियम ग्रे, मेटल ब्लैक, रॉयल पर्पल, Golden Beige और पर्ल व्हाइट.

Tags:    

Similar News