RBI से मिले पैसे के बारे में वित्त मंत्री ने नहीं दिया कोई जबाब, क्या करेंगी इसका?

Update: 2019-08-27 12:59 GMT

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने खजाने से मोदी सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. हालांकि कांग्रेस आरबीआई के इस फैसले पर सवाल खड़ा कर रही है. जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कांग्रेस के जरिए आरबीआई के फैसले पर सवाल खड़े करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आरबीआई की छवि को दागदार न बनाए. साथ ही आरबीआई के पैसों का सरकार क्या इस्तेमाल करेगी, इस पर कुछ भी बताने से निर्मला सीतारमण ने इनकार कर दिया. सीतारमण ने कहा कि आरबीआई के पैसों के इस्तेमाल पर अभी नहीं बता सकती.

उन्होंने कहा कि पैसों के इस्तेमाल पर अभी फैसला नहीं किया गया है. साथ ही निर्मला ने कहा कि जीएसटी घटाना उनके हाथ में नहीं है. जीएसटी पर फैसला जीएसटी काउंसिल करेगी.व्यापारियों से बिना चिंता के काम करने को कहा. सभी क्षेत्रों के करीब 80 व्यापारियों के साथ बैठक, #GST को लेकर बात हुई है. 

Tags:    

Similar News