दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडाणी, अब सिर्फ एलन मस्क और बेजोस आगे

भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं.

Update: 2022-08-30 05:51 GMT

भारत के प्रमुख उद्योगपति गौतम अडाणी अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं. पूरी दुनिया में उनके ज्यादा दौलत सिर्फ दो लोगों के पास है, वो हैं टेस्ला के मालिक एलन मस्क और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों में निवेशक जेफ बेजोस.

ताजे आंकड़ों के मुताबिक, इस तरह गौतम अडाणी 137 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में गौतम अडाणी इकलौते व्यक्ति हैं, जिनकी संपत्ति बढ़ी है. बाकी के सभी धनकुबेरों की संपत्तियों में गिरावट ही आई है. 

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क 251 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर है, बेजोस 153 अरब डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर है. अडाणी टॉप-10 लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. 91.9 अरब डॉलर (7.3 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर हैं.

Tags:    

Similar News