हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर गौतम अडानी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'जानबूझकर हमारी छवि खराब करने की कोशिश'

गौतम अडानी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर आज अपना बयान जारी किया है।

Update: 2023-07-18 05:33 GMT

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर आज अपना बयान जारी किया है। साथ ही हिडनबर्ग (Hindenburg) पर जोरदार प्रहार किया है.

गौतम अडानी ने अपने बयान में कहा कि 'हिंडनबर्ग रिपोर्ट भ्रामक और निराधार आरोपों पर आधारित थी। रिपोर्ट में जो आरोप लगाए गए वो 2004 से 2015 के बीच के थे और उन्हें उस समय संबंधित अथॉरिटी ने सही कर लिया था। यह रिपोर्ट जानबूझकर हमारी छवि और प्रतिष्ठा खराब करने की कोशिश थी।' 

गौतम ने कहा कि देश की सुप्रीम कोर्ट ने एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई और इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया. कमेटी को कुछ भी गलत नहीं मिला. कमेटी की रिपोर्ट ने कहा कि कंपनी के द्वारा उठाए गए कदमों ने भारतीय बाजार को अस्थिर होने से बचाया. उन्होंने कहा कि कमेटी ने कोई उल्लंघन नहीं मिला.

समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि निवेशकों का भरोसा बना रहा है और हमारी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर है. उन्होंने कहा कि हमने कई देशों में हमने विस्तार किया है. उन्होंने कहा कि हम प्रतिबद्ध हैं कि हर बढ़ते दिन के साथ बेहतर करें और आगे भी करते रहें. गौतम अदाणी ने कहा कि हम निवेशकों को भरोसा दिलाते हैं कि उनका साथ देंगे.



Tags:    

Similar News