Gold and Silver Price Today: तेजी से कम हुए सोने-चांदी के दाम, जानिए अपने शहर के भाव
Gold and Silver Price Today: अगर आप भी सोना या फिर चांदी के गहने खरीदना की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिलहाल सोना करीब 4400 और चांदी 24000 रुपये सस्ता मिल रहा है।
Gold and Silver Price Today: तेजी से कम हुए सोने-चांदी के दाम, जानिए अपने शहर के भाव
Gold and Silver Rate 20 August 2022: आप भी अगर सोना या फिर सोने के ज्वैलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज एकबार फिर सोने के साथ-साथ दाम में कमी दर्ज की गई है। इस कमी के बाद फिलहाल सोना 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 56000 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4400 और चांदी 24000 रुपये सस्ता मिल रही है।
शुक्रवार को सोना (Gold Price) 163 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51802 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Rate) 47 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 52081 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 1219 रुपये सस्ता होकर 55881 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 721 रुपये सस्ता होकर 57100 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 163 रुपया सस्ता होकर 51802 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 277 रुपया सस्ता होकर 51595 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 255 रुपया सस्ता होकर 47451 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 209 रुपया सस्ता होकर 38852 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 163 रुपये सस्ता होकर 30304 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
इस तेजी के बाद भी सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4398 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 24099 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
22 कैरट सोना : 4,780 रुपये प्रति ग्राम और 47,800 रुपये प्रति दस ग्राम।
24 कैरट सोना : प्रति एक ग्राम 5,215 रुपये तथा प्रति दस ग्राम 52,150 रुपये।
प्रमुख शहरों में भाव, प्रति दस ग्राम
- चेन्नई : 48,220 रुपये (22 कैरट), 52,600 (24 कैरट)
- मुंबई : 47,800 (22 कैरट), 52,150 (24 कैरट)
- दिल्ली : 47,950 (22 कैरट), 52,310 (24 कैरट)
- कोलकाता : 47,800 (22 कैरट), 52,150 (24 कैरट)
- जयपुर : 47,950 (22 कैरट), 52,310 (24 कैरट)
- लखनऊ : 47,950 (22 कैरट), 52,310 (24 कैरट)
- पटना : 47,830 (22 कैरट), 52,180 (24 कैरट)
- सूरत : 47,850 (22 कैरट), 52,200 (24 कैरट)
आज चांदी के भाव (Silver Rate Today)
चांदी के दाम में आज 700 रुपये की कमी आई है। जिसके चलते आज चांदी के औसत दाम 56,000 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं। प्रमुख शहरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना में दाम 56,000 रुपये प्रति किलो हैं जबकि चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद, मैसूर आदि दक्षिण के शहरों में भाव 62,000 रुपये प्रति किलो हैं।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
24 कैरेट का सोना होता है सबसे शुद्ध
आपको बता दें कि 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से गहने नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं। इसलिए जेवर या फिर आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का प्रयोग किया जाता है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 फीसदी गुणवत्ता होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोने की बिक्री करते हैं।