Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, देखिए- क्या रहा इस पूरे हफ्ते सर्राफा बाजार का हाल

इस कारोबारी हफ्ते में 24 कैरेट सोने के भाव में 116 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, चांदी का भाव 481 रुपये गिरा है.

Update: 2021-11-20 12:49 GMT

gold and silver prices fell

Gold-Silver Price Latest Updates: राष्ट्रीय स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच गोल्ड का रेट 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब बना हुआ है. भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट आई है. इस कारोबारी हफ्ते में 24 कैरेट सोने के भाव में 116 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, चांदी का भाव 481 रुपये गिरा है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, हफ्ते की शुरुआत में सोना का रेट 49351 था, जो गुरुवार तक यह घटकर 49235 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी की कीमत 66967 से घटकर 66486 रुपये प्रति किलो हो गई. बीते एक सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट सोना (Gold) 116 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 481 रुपये प्रति किलो गिरे हैं.


गुरुवार को क्या रहा सोना-चांदी का भाव?

गुरु पर्व के चलते शुक्रवार को सर्राफा बाजार बंद रहा. ऐसे में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोना-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 49219 रुपये था जो शाम के समय 49235 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, चांदी की कीमत उछाल के साथ 66283 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 66486 रुपये प्रति किलो हो गई.


ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान-

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है.

- 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.

- 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.

- 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.

- 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Tags:    

Similar News