Hyundai Creta : बवाल मचाने आ रही है नई क्रेटा, एडवांस फीचर्स के साथ जानें- क्या मिलेगा खास
दरअसल, कंपनी ने मलेशियाई बाजार में इसके फेसलिफ्ट मॉडल की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है।
Hyundai Creta कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों में से एक है। जल्द ही कंपनी इसका नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस अपडेट वर्जन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। दरअसल, कंपनी ने मलेशियाई बाजार में इसके फेसलिफ्ट मॉडल की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है।
इसे Creta 1.5 Plus नाम दिया गया है
इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मलेशिया में लॉन्च के बाद जल्द ही भारत में कंपनी Creta के नए वर्जन से पर्दा उठा देगी। फिलहाल इसका सिंगल वेरिएंट आएगा। इसे Creta 1.5 Plus नाम दिया गया है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 115 Ps की पावर और 143.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
पांच कलर ऑप्शन मिलेंगे
नई Creta में Galaxy Blue Pearl, Creamy White Pearl, Dragon Red Pearl, Titan Gray Metallic और Midnight Black Pearl पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 10.25 इंच का फुली डिजिटल TFT एलसीडी डिस्प्ले, पावर विंडो, 4 स्पीकर-दो ट्युटर, 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट की पुश बटन, रिमोट स्टार्ट फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल फीचर
कार में रियर-व्यू कैमरा, 2 पावर आउटलेट, USB पोर्ट, 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), पावर चाइल्ड लॉक, पार्किंग असिस्ट सिस्टम फ्रंट और रियर, ISOFIX जैस फीचर्स मिलते हैं। यह शुरूआती कीमत 10 लाख से 18 लाख एक्स शोरुम में बाजार में मिलेगी।
नए वर्जन में पैडल शिफ्ट, 4 ड्राइविंग मोड
नए वर्जन में पैडल शिफ्ट, 4 ड्राइविंग मोड, डायनेमिक पार्किंग गाइड, फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस असिस्ट (FCA), क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्टेंस (BCA), लेन कीपिंग असिस्ट (LKA), लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA) और रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट (ROA) मिलता है।