महंगाई से राहत : आज से इतने रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, जानिए दिल्ली से मुंबई तक क्या हैं नए रेट?
कंपनियों ने 100 रुपये की कमी एलपीजी सिलेंडर के रेट्स में की है.
महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को अब बड़ी राहत मिली है. महीने के पहले दिन यानी 1 सितंबर 2022 को तेल विपणन कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत देते हुए एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों के बड़ी कटौती की गई है. कंपनियों ने 100 रुपये की कमी एलपीजी सिलेंडर के रेट्स में की है. जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिल रहा है.
कंपनियों के इस निर्णय से कॉमर्शियल गैस उपयोग करने वाले लोगों को थोड़ा फायदा होगा हालांकि घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को कंपनियों ने कोई राहत नहीं दी है. घरेलू उपयोग के सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है.
1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ लगभग देश के हर कोने में मिलेगा.
घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी अभी भी सिलेंडर उसी कीमत पर मिलेगा. इंडेन सिलेंडर की दिल्ली में 1053 रुपये होगी, वहीं, कोलकाता में 1079, मुंबई में 1052, चेन्नई में 1068 रुपये कीमत होगी.