महिंद्रा अपनी एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार करेगी लांच,जानिए फीचर्स और बिशेषता
महिंद्रा अपनी एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी (Mahindra XUV400) को आज लॉन्च करने वाली है. कंपनी इसे कई बार टीज कर चुकी है. इसके अलावा, कई बार इस कार को सड़क पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुकी है और अब इसका लॉन्च करीब आ गया है. महिंद्र एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कंपनी की एक्सयूवी300 पर बेस्ड होगी. हालांकि, यह एक्सयूवी300 से थोड़ी लंबी होगी. XUV300 की लंबाई 3,995 मिमी है जबकि XUV400 की लंबाई 4.2 मीटर हो सकती है
एक्सयूवी300 के मुकाबले इसका व्हीलबेस भी ज्यादा लंबा होने की संभावना है. इससे कंपनी लोगों को कार में ज्यादा स्पेस ऑफर कर पाएगी. इलेक्ट्रिक वाहन खंड में महिंद्रा एक्सयूवी400 का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स, एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना ईवी जैसी कारों से होगा. महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है.
हालांकि, पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15 लाख रुपये 20 लाख रुपये हो सकती है. बता दें कि नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 18.34 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये के बीच है. नई महिंद्रा एक्सयूवी400 में ई-एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसी स्टाइलिंग मिलेगी
जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में अनवील किया गया था. टीज़र से पता चलता है कि एसयूवी को क्लोज्ड-ऑफ, एक्स-पैटर्न, ब्लैक और ब्रॉन्ज़ फ्रंट ग्रिल से लैस किया गया है, जिसमें महिंद्रा का नया 'ट्विन पीक्स' लोगो है. इसका लोगो ब्रॉन्ज़ फिनिश में है. इसमें नए डीआरएल (डेटाइम रनिंग लैंप) दिए गए हैं, जो हेडलैम्प यूनिट से जुड़े हैं. Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक SUV में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलने की भी उम्मीद है
इसके अलावा, एड्रेनो X कनेक्टेड कार AI तकनीक के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है. ADAS तकनीक में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन-कीप असिस्ट और रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. नई महिंद्रा एक्सयूवी400 रेंज एक बार चार्ज करने पर 400 किमी से अधिक की रेंज पेश कर सकती है. इसे 40 से 45kWh बैटरी पैक के साथ पेश किए जाने की संभावना है.