मारुती Alto से भी सस्ती कंपनी दे रहीं है यह कारें, जाने डिटेल्स

Update: 2020-04-09 04:31 GMT

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) Hatchback सेगमेंट की अपनी तीन पॉपुलर कारों को पहले से ज्यादा दमदार इंजन के साथ पेश कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Swift, WagonR और Ignis कारों में वहीं इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो कुछ दिनों पहले लॉन्च हुई Dzire Facelift में दिया गया है।

इस समय Swift, WagonR और Ignis में 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन मिलता है। वहीं Dzire Facelift में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो उन तीनों कारों से ज्यादा पावर और माइलेज देता है। 

Maruti Suzuki ने पिछले साल अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Baleno (बलेनो) को 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया था। कंपनी ने अपनी Sub-compact सेडान कार Dzire Facelift में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया है। कंपनी अपनी कारों को ज्यादा पावरफुल बनाने की योजना बना रही है ताकि इस सेगमेंट में अपनी प्रतिद्वंद्वी कारों को टक्कर दे सके। पहले Dzire में भी 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन मिलता था, जिसे कंपनी ने अब नए 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन से रिप्लेस कर दिया है।

इंजन

नया 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन 89bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क पैदा करता है। वहीं, Swift, WagonR और Ignis कारों में मिलने वाला 1.2-लीटर K12B इंजन 82bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यानी ड्यूलजेट इंजन 7bhp का पावर ज्यादा जेनरेट करता है।

माइलेज

नई Dzire Facelift में मिलनेवाला 1.2-लीटर ड्यूलजेट इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन के साथ आता है। इस फीचर की वजह से इसका माइलेज Swift, WagonR और Ignis में मिलने वाले माइलेज की तुलना में ज्यादा है। Dzire में ड्यूलजेट इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 23.26 किलोमीटर और AGS (ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट) के साथ 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, स्विफ्ट में मिलने वाले इंजन का माइलेज 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर है।

कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक Dzire Facelift में दिए गए नए ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन को ही Swift, WagonR और Ignis में मिलने वाले 1.2-लीटर K12B पेट्रोल इंजन से बदला जाएगा। पावरफुल इंजन दिए जाने से इन तीनों कारों कीमत भी थोड़ी ज्यादा हो सकती है। हालांकि बढ़ी हुई कीमत के साथ ही ज्यादा पावर और अधिक माइलेज मिलेगा।

 

Tags:    

Similar News