LPG Connection Price : आज से 750 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस कनेक्‍शन, जानें- अब कितना हुआ रेट

कनेक्शन के साथ दूसरा सिलेंडर भी चाहिए तो 1500 रुपए ज्यादा लगेंगे।

Update: 2022-06-16 03:05 GMT

LPG Connection Price : आम आदमी की जेब पर आज से महंगाई का एक और बोझ बढ़ने वाला है। रसोई गैस कनेक्‍शन आज से 750 रुपये महंगा हो गया है। नये कनेक्शन के लिए 14.2 किलोग्राम वजन के सिलेंडर के लिए अब 22 सौ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 16 जून से नई कीमत देनी होगी। अभी 1450 रुपये देने होते हैं। यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 44 सौ रुपये सिर्फ सिलेंडर की सेक्योरिटी के मद में देने होंगे।

 घरेलू गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन अब 750 रुपए महंगा मिलेगा। कनेक्शन के साथ दूसरा सिलेंडर भी चाहिए तो 1500 रुपए ज्यादा लगेंगे। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का फायदा लेने वाले भी इसके दायरे में आएंगे। डबल सिलेंडर के लिए उन्हें बढ़ी सिक्योरिटी मनी देनी होगी।

अब 37 सौ से ज्यादा रुपये देने होंगे

पेट्रोलियम कंपनियां 14.2 किलोग्राम भार वाला नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1065 रुपये में दे रही हैं। सिक्योरिटी राशि 22 सौ रुपये हो गई है। इसके साथ ही रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये देने होंगे।

पहले इतनी देनी होती थी कीमत

पहले 29 सौ रुपये देने पड़ते थे। रेग्युलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये खर्च करने होंगे। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि अब आठ सौ की जगह 1150 रुपये कर दी गई है।


Tags:    

Similar News