चुनाव खत्म! 66 दिनों बाद महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानिए कितनी बढ़ी कीमतें
सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है।
पश्चिम बंगाल सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के अलावा यूपी में पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। चुनाव खत्म होते ही सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी 66 दिनों के बाद हुई है। आज पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे तो डीजल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले, बीते 27 फरवरी को पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। ताजा वृद्धि के बाद मंगलवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल के दाम उछल कर 90.55 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 80.91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए।
बीते मार्च से देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव की हलचल थी। जिसके चलते कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने अंतिम बार 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन कटौती हुई।
1 जनवरी से लेकर आज तक पेट्रोल की कीमत में 6.69 रुपये की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को 83.71 रुपये की दर से बिक रहा था। वहीं 1 फरवरी को पेट्रोल 86.30 रुपये पर बिक रहा था।
आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
(स्रोत- IOC SMS)
कच्चे तेल की बढ़ेंगी कीमतें?
कच्चे तेल के बाजार में पिछले सप्ताह जबरदस्त तेजी आई थी। इस वजह से कच्चा तेल छह सप्ताह के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया था। राहत की बात यह रही कि सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और ओपेक प्लस देशों के क्रूड प्रोडक्शन बढ़ाने की खबर आई। उसके बाद कच्चे तेल की कीमतों में हल्की सी नरमी दिखी। हालांकि, आज फिर इसके दाम में बढ़ोतरी के संकेत हैं। अमेरिका में इस सप्ताह कारोबार की शुरूआती दिन ही ब्रेंट क्रूड के दाम में 0.32 डॉलर की तेजी के साथ 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया था। यूएस वेस्ट टैक्सास इंटरमीडियएट या डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI) भी 0.67 डॉलर की तेजी के साथ 64.58 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।
आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP