डीजल-पेट्रोल आज फिर हुआ महंगा, चेक करें कितनी बढ़ी कीमतें?
दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल का भाव 91.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 82.06 रुपये प्रति लीटर है.
सरकारी तेल कंपनियों ने दो दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. आपको अब पहले की तुलना में ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. आज डीजल की कीमत 31 से 35 पैसे तक बढ़ी है तो वहीं पैट्रोल की कीमत भी 23 से 26 पैसे तक बढ़ी है. इस इजाफे के बाद देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव (Petrol Price Today) 91.53 रुपये और डीजल का भाव (Diesel Price Today) 82.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
चेक करें पेट्रोल-डीजल के भाव-
>> दिल्ली में आज 10 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी देखने को मिली है. सोमवार को पेट्रोल का भाव 91.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 82.06 रुपये प्रति लीटर है.
>> मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी आई है. पेट्रोल 97.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.17 रुपये प्रति लीटर है.
>> कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.90 रुपये प्रति लीटर है.
>> चेन्नई में पेट्रोल-डीजल में आग लगी है. पेट्रोल 93.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.96 रुपये प्रति लीटर है.
हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
इस तरह चेक करें अपने शहर का रेट्स
आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.