Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, यहां देखें आपके शहर में आज क्या हैं ईंधन के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से भी काफी ऊपर पहुंच चुके हैं.

Update: 2021-12-09 03:31 GMT

देश की अग्रणी तेल कंपनियों ने गुरुवार, 9 दिसंबर के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में आज भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. बताते चलें कि आज लगातार 36वां दिन है, जब ईंधन की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

कच्चे तेल के भाव में तेजी जारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से भी काफी ऊपर पहुंच चुके हैं. oilprice.com के मुताबिक WTI Crude की कीमतें 72 डॉलर और Brent Crude की कीमतें 76 डॉलर से भी ऊपर पहुंच गई हैं. बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से काफी नीच पहुंच गई थीं. लेकिन, कीमतों में जैसे ही उछाल आना शुरू हुआ, इसने अपनी लय बना ली.

दिल्ली-मुंबई में क्या हैं रेट

देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर है जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 94.14 रुपये है. चेन्नई में पेट्रोल के भाव 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं, कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.79 रुपये प्रति लीटर हैं.

Tags:    

Similar News