Petrol-Diesel Price : जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, चेक कर लें अपने शहर में एक लीटर फ्यूल की कीमत

सोमवार यानी 13 सितंबर, 2021 को देश में रिटेल फ्यूल के ताजा रेट जारी हो गए हैं.

Update: 2021-09-13 02:58 GMT

नई दिल्ली: सोमवार यानी 13 सितंबर, 2021 को देश में रिटेल फ्यूल के ताजा रेट जारी हो गए हैं. आज भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश में लगातार सात दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सितंबर में अब तक दो दिन तेल के दामों में कटौती हुई है. 1 सितंबर को पेट्रोल-डीजल में 15-15 पैसे की कटौती हुई थी, वहीं 5 सितंबर को भी तेल विपणन कंपनियों ने तेल के दामों में इतनी ही कटौती की जिससे कि इस महीने तेल 30 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है.

हालांकि, देश में अब भी कई बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. चेन्नई में पिछले महीने तेल के दामों में 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी, जिसके बाद यह अब 99 रुपये प्रति लीटर के नीचे आ गया है. मुंबई में पेट्रोल जहां 107 रुपये के पार है, वहीं दिल्ली में यह 101 रुपये के पार बिक रहा है.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.19 प्रति लीटर; डीजल - ₹88.62 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.26 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.19 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹101.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.71 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 98.96 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.26 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.70 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.04 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹109.63 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.43 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.02 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹103.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.55 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.40 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.35 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं औरआप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Tags:    

Similar News