Petrol Diesel Price: दिल्ली के लोगों को आज से राहत, दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये सस्ता, जानें- आपके शहर में क्या है रेट

बता दें कि कल की कटौती के बाद अब देश में सबसे सस्ता पेट्रोल दिल्ली में ही मिल रहा है.

Update: 2021-12-02 03:51 GMT

Petrol & Diesel Price: आज से दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि कल दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया था. इससे दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये के करीब सस्ता हुआ है और आज से नए दाम लागू हो चुके हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक आज दिल्ली में 95.41 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. बता दें कि कल की कटौती के बाद अब देश में सबसे सस्ता पेट्रोल दिल्ली में ही मिल रहा है.

देश के बाकी शहरों में पेट्रोल के दाम देखें

देश के बाकी राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम देखें तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 94.14 रुपये प्रति लीटर पर हैं. देश भर में सबसे महंगा पेट्रोल इस समय मुंबई में ही मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है. इसके अलावा दक्षिणी शहर चेन्नई में 101.40 रुपये के दाम पर पेट्रोल और 91.43 रुपये प्रति लीटर पर डीजल बिक रहा है.

यूपी-एमपी समेत अन्य राज्यों में देखें फ्यूल के दाम

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 95.28 रुपये प्रति लीटर हैं और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

एमपी के भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

बेंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

असम के गुवाहाटी में पेट्रोल 94.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.29 रुपये प्रति लीटर पर हैं.

6 बजे जारी होते हैं नए रेट्स

बता दें IOCL हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप कंपनी की वेबसाइट https://associates.indianoil.co.in/PumpLocator/ और SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमतें चेक कर सकते हैं. 

Tags:    

Similar News