रियलमी कंपनी ने अपने सबसे सस्ता 5G फोन Realme 8 5G के कीमत में इजाफा किया है। Realme 8 5G को कंपनी ने तीन मॉडल में भारत में पेश किया है, 4GB RAM के साथ 64GB मैमोरी, 4GB RAM के साथ 128GB मैमोरी और 8GB RAM के साथ 128जीबी की मैमोरी और कंपनी ने इन तीनों मॉडल की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया है।पहले ये फोन 13,999, 14,999 और 16,999 रुपये में उपलब्ध थे लेकिन कीमत में बढ़ोतरी के बाद इनकी कीमत अब क्रमश: 14,499, 15,499 और 17,499 रुपये हो गई है।
Realme 8 5G फोन की बात करें तो यह डिवाईस भी पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया था। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस दिए गए हैं वहीं स्क्रीन के नीचे चिन पार्ट भी मौजूद है। इस फोन में सेल्फी कैमरे से लैस होल डिसप्ले के उपरी बाएं कोने पर दी गई है।
फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपरी दाईं और आयाताकार शेप में दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर राईट पैनल पर बने पावर बटन में ही शामिल है। इस फोन का डायमेंशन 162.5×74.8×8.5एमएम और वजन 185 ग्राम है। वहीं रियलमी 8 5जी को Supersonic Black और Supersonic Blue कलर में खरीदा जा सकता है।
Realme 8 5G फोन को भी लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ डायमनसिटी 700 चिपसेट ही दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन भी Mali-G57 सपोर्ट करता है। वहीं रियलमी ने अपने इस फोन को LPDDR4X RAM और UFS 2.1 storage तकनीक से लैस किया।