स्टार्टअप का गुब्बारा फूटने को है तैयार, स्टार्टअप को कर्ज देने के लिए प्रसिद्ध अमेरिका का एक बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली बैंक डूब गया
स्टार्टअप को कर्ज देने के लिए प्रसिद्ध अमेरिका का एक बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली बैंक डूब गया
Silicon Valley Bank: स्टार्टअप का गुब्बारा फूटने को है उनकी हालत अब बहुत खराब होने वाली है क्योंकि स्टार्टअप को कर्ज देने के लिए प्रसिद्ध अमेरिका का एक बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली बैंक डूब गया है, स्टार्टअप बिज़नेस की प्रकृति ही ऐसी ही है, 99 प्रतिशत स्टार्टअप घाटे ही शो करते हैं इनमे पैसा लगातार पंप करना होता है और अब तक सिलिकॉन वैली जेसे बैंक ये भूमिका निभा रहे थे
कल अमेरिकी रेगुलेटर ने सिलीकॉन वैली बैंक को बंद करने का आदेश दिया है. सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफोर्निया के डिपॉर्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इनोवेशन की ओर से इस बैंक को बंद करने का आदेश दिया गया है. Silicon Valley Bank अमेरिका का 16वां सबसे बड़ा बैंक था. इसके कुल 209 बिलियन डॉलर के असेट और 175.4 बिलियन डॉलर डिपॉजिट में थे.
भारतीय स्टार्टअप के लिए ये बैंक बड़ा सपोर्ट था. टेक इनोवेशन इंडस्ट्री में इसका बड़ा हिस्सा था.भारत में करीब 21 स्टार्टअप में इस बैक ने निवेश कर रखा है। बैंक की खस्ताहाल का असर अब इन स्टार्टअप्स पर पड़ना तय है।
गिरीश मालवीय