Stock Market Opening: गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में कमजोरी नजर आ रही है. घरेलू शेयर बाजार में आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है, जिसके बाद बाजार में कमजोरी है और निफ्टी 18200 अंकों के स्तर के नीचे आ गया है.

Update: 2023-01-03 06:01 GMT

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार में कमजोरी नजर आ रही है. घरेलू शेयर बाजार में आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है, जिसके बाद बाजार में कमजोरी है और निफ्टी 18200 अंकों के स्तर के नीचे आ गया है. वहीं बीएसई के सेंसेक्स में भी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट है.

आज के कारोबार में फिलहाल सेंसेक्स में 63 अंकों की गिरावट है और यह 61,104 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वही निफ्टी 26 अंक टूटकर 18172 अंकों के लेवल पर ट्रेडिंग कर रहा है. आज सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

आज के कारोबार में पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी है. वहीं ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में कमजोरी दिख रही है. निफ्टी पर ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में हैं. हालांकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में हैं. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. 

Tags:    

Similar News