Tecno ने लांच किया यह धमाकेदार स्मार्टफोन,जाने फीचर्स और कीमत

Update: 2022-09-29 10:06 GMT

Tecno ने भारत में एक नया किफायती स्मार्टफोन Tecno Pop 6 Pro लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन (smart fone) में 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6.56-इंच का HD + डॉट नॉच डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। नया लॉन्च किया गया पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन अब भारत में अमेज़न इंडिया की वेबसाइट (Website) पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Tecno Pop 6 Pro 5G को भारत में सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट -2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इसके स्टोरेज ऑप्शन को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 6,099 रुपये है, जिसे पीसफुल ब्लू और पोलर ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन अब Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। जहां तक सेल ऑफर्स की बात है तो कस्टमर्स को SBI बैंक के डेबिट कार्ड पर 300 रुपये की छूट मिलेगी।

Tecno Pop 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

Tecno Pop 6 Pro में आपको 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1612 x 720 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन , 480 nits तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इसमें MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है। नयी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) पर आधारित HiOS 8.6 पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का AI रियर कैमरा मिलता है, जो डुअल फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें आपको 5MP AI फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Tecno Pop 6 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो स्टैंडबाय पर 42 दिनों तक चल सकती है। बता दें कि कंपनी ने इस बात का दावा किया है।

Tags:    

Similar News