फिर बढे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, जाने अपने शहर का भाव
पेट्रोल की कीमत 85.60 रूपए हो गई है.
दिल्ली और कोलकाता में इसके दाम 14-14 पैसे बढ़कर क्रमश: 69.75 रुपये और 72.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गये। मुंबई में यह 15 पैसे महंगा होकर 74.05 रुपये प्रति लीटर पर और चेन्नई में 17 पैसे की वृद्धि के साथ 73.71 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार चौथे दिन बढ़ायी गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस महीने अब तक पेट्रोल 1.87 रुपये और डीजल 1.93 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। यहां 31 जुलाई को इनकी कीमत क्रमश: 76.31 रुपये और 67.82 रुपये प्रति लीटर थी।
दिल्ली में पेट्रोल के दाम
29th अगस्त - 78.18/L
28th अगस्त- 78.05/L
दिल्ली में डीजल के दाम
29th अगस्त - 69.75/L
28th अगस्त- 69.61/L
कोलकाता में पेट्रोल के दाम
29th अगस्त- 81..11/L
28th अगस्त- 80.98/L
कोलकाता में डीजल के दाम
29th अगस्त- 72.60/L
28th अगस्त- 72.46/L
मुंबई में पेट्रोल के दाम
29th Aug- 85.60/L
28th Aug- 85.47/L
मुंबई में डीजल के दाम
29th अगस्त- 74.05/L
28th अगस्त- 73.90/L
चेन्नई में पेट्रोल के दाम
29th अगस्त- 81.22/L
28th अगस्त- 81.09/L
चेन्नई में डीजल के दाम
29th अगस्त- 73.69/L
28th अगस्त- 73.54/L
29th अगस्त-
लखनऊ
पेट्रोल 78.58
डीजल 69.85
देहरादून
डीजल : 70.23
पेट्रोल 79.26