ये हैं एक से एक बेस्ट SuperBike, जून में हो सकती हैं लॉन्च
ख़ास बात ये है कि इन मोटरसाइकिल्स में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए जाते हैं।
भारत में जून का महीना बेहद ख़ास होने वाला है क्योंकि इस महीने कुछ दिग्गज दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपनी दमदार मोटरसाइकिल्स को लॉन्च करने जा रही हैं। इन कंपनियों में Ducati से लेकर TVS शामिल हैं जो अपनी स्पोर्टी फास्ट मोटरसाइकिल्स को भारतीय सड़कों पर उतारने वाली हैं। आज हम आपके लिए ऐसी 5 मोटरसाइकिल्स लेकर आए हैं जिन्हें इस महीने कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। ख़ास बात ये है कि इन मोटरसाइकिल्स में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए जाते हैं।
Ducati Panigale V4
Ducati Panigale V4 में 1,103 cc का V4 Desmosedici Stradale इंजन लगाया गया है। यह इंजन 13,000 आरपीएम पर 211 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 9,500 आरपीएम पर 124 एनएम पीक टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है। ये एक हाई परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल है जिसमें ग्राहकों को बेहतरीन राइड एक्सपीरियंस मिलता है।
Ducati Diavel 1260
Ducati Diavel 1260 में टेस्टास्ट्रेटा डीसीटी 1,262 सीसी ट्विन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो 160 बीएचपी पावर और 129 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन को छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। डुकाटी भारत में हाई-स्पेक डायवेल 1260 S को भी लॉन्च करेगी जिसमें क्लचलेस गियर शिफ्टिंग और ओहलिन्स सस्पेंशन सिस्टम मिलता है। Ducati Diavel 1260 का वजन 244 किग्रा से 249 किग्रा तक बढ़ गया है, वहीं इसकी ऊंचाई भी कुछ बढ़ी है।
2021 TVS Apache RR310
सालाना अपडेट के साथ टीवीएस जल्द ही भारत में अपनी अपडेटेड 2021 Apache RR310 को लॉन्च करने जा रहा है। इस मोटरसाइकिल को पहले इसी साल अप्रैल के महीने में लॉन्च होना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार जल्द ही अब भारत में इस मोटरसाइकिल को लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा बाइक में 313 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 34 hp की पावर और 27.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच दिया गया है।
2021 BMW S1000R
इंजन और पावर की बात करें कि तो 2021 BMW S1000R में ग्राहकों को यूरो 5/बीएस 6-कम्प्लायंट 999cc, इनलाइन-चार सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाता है जो 11,000 आरपीएम पर 165bhp की अधिकतम पावर और 9,250rpm पर 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एक वैकल्पिक शिफ्ट असिस्टेंट प्रो बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 16.12 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Yamaha FZ-X
इंजन और पावर की बात करें तो Yamaha FZ-X मोटरसाइकिल में ग्राहकों को एक नया 149cc एयर कूल्ड इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 12.4bhp की मैक्सिमम पावर और 13.3nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम होगा। इस इंजन को 5-स्पीड कॉन्सटेंट मैश ट्रांसमिशन से जोड़ा जाने वाला है।