ये है भारत का पहला फुल ऑटोमैटिक हाइब्रिड ट्रैक्टर, एडवांस फीचर्स के साथ बचाएगा 50 फीसदी तक ईंधन

इस ट्रैक्टर में काफी एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है, इसलिए कंपनी ने इसे भारत का सबसे इनोवेटिव ट्रैक्टर कहा है।

Update: 2021-05-07 05:11 GMT

Proxecto ने देश का पहला फुल ऑटोमैटिक हाइब्रिड ट्रैक्टर HAV S1 लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इसमें बैटरी पैक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। कंपनी के मुताबिक इस हाइब्रिड ट्रैक्टर में दो दर्जन से ज्यादा ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो इस सेगमेंट के किसी वाहन में पहली बार दिए गए हैं। इस ट्रैक्टर में काफी एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है, इसलिए कंपनी ने इसे भारत का सबसे इनोवेटिव ट्रैक्टर कहा है। 

दुनिया भर में मिली तारीफ

HAV ट्रैक्टर को पहली बार नवंबर 2019 में जर्मनी में दुनिया के सबसे बड़े एग्रीटेक्निक कार्यक्रम में पेश किया गया था। इस ट्रैक्टर की चर्चा भारतीय बाजार में इसलिए भी हो रही है क्योंकि यह पहला मेड-इन-इंडिया हाइब्रिड ट्रैक्टर है जिसमें बैटरी पैक नहीं दिया गया है। अपनी एडवांस्ड पर्यावरण के अनुकूल तकनीक के लिए दुनिया भर में इसकी तारीफ की गई है। अब HAV S1 सीरीज आखिरकार भारतीय किसानों के इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस ट्रैक्टर की लॉन्चिंग के मौके पर प्रोक्सेक्टो इंजीनियरिंग सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और HAV ट्रैक्टर्स के संस्थापक अंकित त्यागी ने कहा, "हमें भारत और विदेशों से भी लोगों की खासी प्रतिक्रिया मिली है। कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन, सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक, मैन पावर, डीलर्स और सप्लायर्स सहित कई मोर्चों पर आने वाली मुश्किलों के बावजूद हम इस ट्रैक्टर को भारत में लॉन्च करने में सफल रहे हैं।"  

HAV ट्रैक्टर की खासियतें

यह देश का एकमात्र हाइब्रिड ट्रैक्टर है जिसमें बैटरी पैक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह अलग-अलग ईंधन विकल्पों पर चल सकता है। कंपनी का कहना है कि बुनियादी संरचना में सुधार के साथ ही इसे ट्रैक्टर को फुल इलेक्ट्रिक व्हीकल में अपग्रेड किया जा सकेगा। 

फुल ऑटोमैटिक

यह ट्रैक्टर फुल ऑटोमेटिक है और इसमें ऑल व्हील इलेक्ट्रिक ड्राइव टेक्नोलॉजी (AWED) मिलती है। ये देश का एकमात्र ऐसा ट्रैक्टर है जिसमें न तो गियर है, न क्लच बल्कि इसमें तीन साधारण ड्राइविंग मोड्स - फॉरवर्ड, न्यूट्रल और रिवर्स मिलते हैं। इसे किसान बिना ज्यादा मेहनत के खेतों में आसानी से चला सकेंगे। 

इको फ्रैंडली

HAV ट्रैक्टर्स सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं। इसका 50 S1 मॉडल डीजल हाइब्रिड है और 50 S2 सीएनजी हाइब्रिड है। कंपनी के मुताबिक S1 मॉडल पारंपरिक ट्रैक्टर के मुकाबले 28 फीसदी और S2 मॉडल करीब 50 फीसदी तक ईंधन की बचत करता है। यह एक सेल्फ-एनर्जाइजिंग टेकिनोलॉजी है, जहां इंजन का काम सिर्फ इलेक्ट्रिक मोटर्स और अन्य कंपोनेंट्स को बिजली पहुंचा है। 

टर्निंग रेडियस काफी कम

कंपनी के मुताबिक इस ट्रैक्टर में मैक्सिमम कवर स्टीयरिंग (MCS) के साथ लगभग बिना ताकत लगाए आसानी से ऑपरेट करने वाला स्टीयरिंग सिस्टम दिया गया है। इस ट्रैक्टर का टर्निंग रेडियस सिर्फ 2.7 मीटर (फ्रंट-स्टीयर, ऑल-स्टीयर, क्रैब-स्टीयर) है, जो कि काफी कम है। ट्रैक्टर में हाईट एड्जेस्टमेंट के लिए व्हील इंडिपेंडेंट सस्पेंशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह फीचर के जरिए उंचाई के अनुसार पहियों को एड्जेस्ट करने में मदद मिलती है। 

एडवांस्ड फीचर्स

HAV ट्रैक्टर्स सीरीज में काफी इनोवेटिव डिजाइन के साथ ही एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसमें एक इंटरेक्टिव स्टीयरिंग माउंटेड HMI डिस्प्ले दिया गया है। इससे ट्रैक्टर के इक्यूपमेंट्स को कंट्रोल करने में आसानी होगी, जिससे किसानों को मेहनत कम लगेगी। कंपनी अपने इस ट्रैकट्र के साथ 10 वर्ष की लिमिटेड वारंटी दे रही है। 

कितनी है कीमत

HAV ट्रैक्टर के बेस मॉडल HAV S1 50HP की कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट S1+ की कीमत 11.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इसके एक अन्य मॉडल S1 45HP को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.49 लाख रुपये है। इन ट्रैक्टर को 10,000 रुपये की बुकिंग राशि देकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News