KTM की यह दो बाइक लांच बाजार मे खूब मचा रही धमाल जानें फीचर्स और कीमत....
मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM ने भारत में दो नई स्पेशल एडिशन बाइक्स लॉन्च की हैं। ये बाइक हैं RC390 और RC200। इसे KTM RC रेंज के साथ बेचा जाएगा। कंपनी ने स्पेशल एडिशन लॉन्च करने के बावजूद कीमत पुराने मॉडल के करीब ही रखी है। कंपनी ने KTM RC390 GP की कीमत 3,16,070 रुपये रखी है। जबकि RC 200 GP की कीमत 2,14,688 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि RC 200 GP की कीमत 2,14,688 रुपये रखी गई है।
रुपये में खरीदा जा सकता है। KTM की ये दोनों बाइक्स MotoGP रेसिंग बाइक्स से इंस्पायर्ड हैं। नए संस्करण में ऑरेंज बेस पेंट के साथ विशिष्ट डीकैल्स हैं। जो फेयरिंग और फ्रंट फेंडर पर दिखाई देते हैं। कंपनी ने इसके मैकेनिकल कॉन्फिगरेशन में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने RC390 और RC200 के स्पेशल एडिशन के लिए देशभर में बुकिंग शुरू कर दी है। इस नई बाइक की डिलीवरी जल्द शुरू होने की संभावना है। KTM RC390 में कंपनी ने 373cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जो 42.41 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है। साथ ही यह इंजन 37 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
केटीएम आरसी 200 में 199 सीसी का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 25.05 bhp की पावर और 19.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के दोनों इंजनों को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। डिजाइन के मामले में RC390 में एलईडी हेडलाइट्स, टर्न इंडिकेटर्स और डीआरएल के साथ फ्रंट में एक ऑल-एलईडी सेट-अप मिलता है। इसमें एक विंडशील्ड भी है।
जो हवा से सुरक्षा प्रदान करता है और बाइक को गति प्राप्त करने में मदद करता है। बाइक की विजुअल अपील को बढ़ाने के लिए स्पोर्टी बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने ब्लूटूथ इनेबल्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया है, जो म्यूजिक कंट्रोल, कॉल/एसएमएस अलर्ट और टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स से लैस है। इसमें केटीएम के सुपरमोटो एबीएस मोड, कॉर्नरिंग एबीएस, क्विक-शिफ्टर के साथ कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम समेत कई फीचर्स मिलते हैं।
KTM RC 200 में पूरी तरह से एडजस्ट होने वाला हैंडलबार है। इसमें एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट्स भी हैं। इस बाइक में सुपरमोटो मोड के साथ एबीएस दिया गया है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13.7 लीटर है। इसमें पीछे की तरफ एल्युमीनियम कास्ट और स्प्लिट पिलियन ग्रैब है। इसके फ्रंट में 43mm USD फोर्क्स और मोनोशॉक यूनिट और सस्पेंशन के लिए रियर में एक ब्रेस्ड अलॉय स्विंगआर्म मिलता है। ब्रेकिंग के लिए इसमें BYBRE कैलिपर्स के साथ 320mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। नई आरसी सीरीज में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स लगे हैं जिनमें ओपन हब और कम स्पोक हैं।