CNG & PNG Price : दिल्ली-NCR के लोगों की हुई बल्ले-बल्ले? सस्ता हुआ सीएनजी और पीएनजी, जानें- अब क्या हैं नई कीमतें
दिल्ली वासियों को दो साल में यह पहली राहत मिली है।
CNG PNG Price : दिल्ली-NCR के लोगों की बल्ले-बल्ले हो गयी क्यूंकि केंद्र की मोदी सरकार ने सीएनजी और रसोई गैस की कीमतों में कटौती जो कर दी है। दिल्ली वासियों को दो साल में यह पहली राहत मिली है। सीएनजी और रसोई गैस की कीमतों में 6 रुपये तक की कटौती की गई है। केंद्र सरकार के गैसों की कीमतों को तय करने के नए फॉर्मूले लाने के बाद से देशभर में सीएनसी और पीएनजी की कीमतों में कटौती देखने को मिल रही है।
दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम होगी, जो पहले 79.56 रुपये थी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)- ने दिल्ली में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की खुदरा बिक्री की कीमतों में कटौती का यह ऐलान किया है।
पीएनजी की नई कीमत
इसके साथ ही, आईजीएल के अनुसार, घरेलू रसोई में उपयोग होने वाली पाइप वाली गैस जिसे पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) कहा जाता है- की दरों को दिल्ली में 53.59 रुपये प्रति घन मीटर से घटाकर 48.59 रुपये प्रति क्यूबिक मीटर कर दिया गया है।