Vodafone offer "आपके साथ ही आपकी फैमली के लिए है"

वोडाफोन 999 रुपए का पोस्टपेड प्लान है।

Update: 2019-06-08 11:53 GMT
Vodafone offer  "आपके साथ ही आपकी फैमली के लिए है"
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियों के कंपटीशन को देखते हुए वोडाफोन ने अब नया ऑफर टेलिकॉम क्षेत्र में लेकर आया है। उसका नाम है "आपके साथ ही आपकी फैमली के लिए है"। ये 999 रुपए का प्लान पोस्टपेड प्लान है जिसमें कई लाभ मिलेंगे। इससे पहले वोडाफोन रेड टुगेदर में 598 रुपए, 749 रुपए और 899 रुपए का पोस्टपेड प्लान शामिल है। 999 रुपए के प्लान की अगर बात करें तो इसमें आप अपनी फैमली के 5 मेंबर्स को शामिल कर सकते हैं। इस प्लान में कुल 200जीबी डाटा मिलेगा, हर एक फैमली मेंबर 30जीबी डाटा मिलेगा। लेकिन, फैमली के हेड को 80जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही आपको इसमें 40जीबी रोलओवर डाटा मिलेगा। 

इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को लोकल/एसटीडी और रोमिंग कॉल्स अनलिमिटेड मिलेंगी। साथ ही इस प्लान को रिचार्ज कराने वाले यूजर वोडाफोन प्ले ऐप पर फ्री लाइव टीवी, मूवी और शो का मजा ले सकेंगे। हाल ही में वोडाफोन के 599 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को कंपनी ने पेश किया था। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स का फायदा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिन यानी छह महीने है। प्लान में यूजर्स को 6जीबी 4जी/3जी डाटा मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को 1,800 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही इस प्लान को रिचार्ज कराने वाले यूजर वोडाफोन प्ले ऐप पर फ्री लाइव टीवी, मूवी और शो का मजा ले सकेंगे। 

Tags:    

Similar News