Volkswagen ने Virtus और SUV Taigun को स्पेशल एडिशन में किया लॉन्च, जानें कीमत

फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी दो कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। क्या है इन दोनों कारों के फीचर्स और क्या है इनकी कीमत। आइए जानते हैं।

Update: 2023-06-11 08:59 GMT

फॉक्सवैगन इंडिया ने अपनी दो कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। क्या है इन दोनों कारों के फीचर्स और क्या है इनकी कीमत। आइए जानते हैं।

जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने एक SUV और एक सेडान कार का स्पेशल एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी ने किस कीमत पर किन कारों के लिए स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है।

स्पेशल एडिशन किया लॉन्च

Volkswagen ने भारतीय बाजार में सेडान कार Virtus और SUV Taigun के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस एडिशन का नाम GT Edge Limited Edition रखा है। इसके साथ ही कुछ और वेरिएंट और उनकी कीमतों का भी ऐलान किया गया है।

नए वेरिएंट आए

Volkswagen की Taigun SUV को GT+ मैन्युअल ट्रांसमिशन और GT DSG वेरिएंट में पेश किया गया है. इसके साथ, ताइगुन अब सभी ग्राहकों के लिए कुल नौ वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं सेडान कार वर्टस को भी सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है।

सीमित संस्करण में सुविधाएँ

इन दोनों कारों के लिए कंपनी जीटी एज लिमिटेड एडिशन लेकर आई है। जिसे कंपनी की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है। वर्चुअस जीटी प्लस डीएसजी और जीटी प्लस मैनुअल को डीप ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर बॉडी कलर मिलता है। वहीं, Taigun को डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील ग्रे मैट फिनिश के साथ उपलब्ध कराया गया है।

विशेषताएँ

टाइगुन जीटी एज में फ्रंट ग्रिल पर जीटी बैजिंग और फेंडर पर भी जीटी बैजिंग मिलती है। इनफिनिटी टेल लैंप्स, रूफ रेल्स, एलईडी हेडलैंप्स, डीआरएल, एल्युमिनियम पैडल, 20.32 सेमी टीएफटी डिजिटल कॉकपिट, छह एयरबैग, रियर डिफॉगर, वाइपर वॉशर, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एसी, हवादार फ्रंट सीट्स, वायरलेस ऐप कनेक्ट, वायरलेस चार्जर इसमें पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, आईएसएस जैसे फीचर्स हैं।

वर्चुस जीटी एज में फ्रंट ग्रिल और फेंडर पर जीटी बैजिंग, सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप, एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, 25.65 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, रेड एंबियंट लाइट, एल्युमीनियम पैडल, छह एयरबैग, फ्रंट फॉग लैंप, ऑटो हेडलाइट, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएसजी। वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत

वर्चुस के जीटी प्लस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.89 लाख रुपये रखी गई है. वहीं, टाइगुन के जीटी डीएसजी वेरियंट की कीमत 16.79 लाख रुपये और जीटी प्लस मैनुअल की कीमत 17.79 लाख रुपये तय की गई है। इन्हें कंपनी की वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है और इनकी डिलीवरी जुलाई 2023 के बाद शुरू होगी।

Tags:    

Similar News