जमीन विवाद को लेकर दो समूहों में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 3 सदस्य की मौत, 4 घायल
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के जोबा गांव में जनीन विवाद को लेकर दो समूहों में खूनी संघर्ष हुआ?
छत्तीसगढ़ में जमीन विवाद को लेकर दो समूहों में ऐसा झगड़ा हुआ कि इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के जोबा गांव में जनीन विवाद को लेकर दो समूहों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
महासमुंद के एसपी ने इस मामले की जानकारी दी और कहा कि यह मामला पूरी तरह से जमीन विवाद है और इस खूनी संघर्ष में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है। घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना में शामिल दो आरोपियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।