कार ट्रक एक्सीडेंट में दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत, देखें दर्दनाक वीडियो
5 people including bride killed in car truck accident, watch painful video
जांजगीर चाम्पा। ज़िले में दर्दनाक सड़क हादसे में दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक पामगढ से अकलतरा की ओर जा रही कार को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है।
मामला पकरिया-झूलन गांव का है, जहां दुल्हन की विदाई कर लौट रहे बारातियों से भरी कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगां की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार में हल्की आग भी लगी थी, लेकिन उसे समय रहते बुझा लिया गया।