संविदा कर्मचारी का ऐलान, "नियमितीकरण की जानकारी नही तो काम नही"
संविदा कर्मचारीओं ने नियमित (परमानेंट) करने के लिए सीएम को दी अर्जी।
प्रदेश सचिव, श्रीकांत लास्कर ने बताया कि राज्य के 45 हजार संविदा कर्मचारी 20 मार्च 2023 को "नियमितीकरण की जानकारी नही तो काम नही" सामुहिक अवकाश लेकर जिला कलेक्टर को माननीय मुख्यमंत्री के नाम पहली बार छत्तीसगढ़ही में लिख कर सौपेंगे ज्ञापन।
कौशलेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम संविदा कर्मचारी बारम्बार आवेदन दे चुके है लेकिन शासन प्रशासन जानबूझ कर संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण में विलंब किया जा रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इमरजेंसी सेवा देते है। ऐसे में सरकार का नियमितीकरण के लिये सकारात्मक रूख नजर नही आना काफी पीड़ा दायक है।
विजय यादव, उपाध्यक्ष ने बताया कृषि विभाग की जानकारी में सामान्य प्रशासन द्वारा संविदा कर्मचारियों की संख्या शून्य लिखा जाना घोर लापरवाही को दर्शाता है। जो कि अत्यधिक त्रुटि पूर्ण है। जबकि आत्मा और वाटरशेट योजना में सबसे ज्यादा संविदा कर्मचारी हैं वही प्रांतीय प्रवक्ता सूरज सिंह ठाकुर का कहना है कि बजट में संविदा कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण को शामिल नहीं किया जाना और संविदा कर्मचारियों का न ही वेतन वृद्धि किया जाना शासन-प्रशासन के कार्यशैली व जनघोषणा का अपमान है। संजय सोनी एवं ताकेश्वर साहू ने कहा कि जब जब सामान्य प्रशासन विभाग ने जानकारी मांगी है तब तक समस्त विभागों ने जानकारी दी है ऐसे में 4 वर्षों के उपरांत भी 22 विभागों से जानकारी प्राप्त नही होना कहा जाना स्वयं प्रशासनिक कार्य में बहुत बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। यदि सरकार संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण किए गए वादे को पूरा नहीं करते तो संविदा कर्मचारियों के पास हड़ताल ही एक विकल्प है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
छत्तीसगढ़ही में लिख कर सौपेंगे ज्ञापन
मान.मुखिया जी, सादर जय जोहार, राज्य के जम्मो अनियमित संविदा अधिकारी अऊ कर्मचारी मन नियमितीकरण टम्परेरी ले परमानेंट पाये बर कई बझर ले रद्दा जोहत हावें। फेर आशा अऊ भरोसा जागे के सबले बड़का कारण आप मन के जन घोषणा पत्र- वर्ष 2018 (साल दू हजार अठ्ठारा) के अनुसार ''अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को नियमितिकरण की कार्यवाही की जाएगी एवं किसी की भी छटनी नहीं की जाएगी।'' अऊ आपके गोठ-बात जेन ला उद्बोधन दिनांक 14 फरवरी 2019, के गांधी मैदान रायपुर में आयोजत कर्मचारी महासभा मा नियमितीकरण अवईवा बझर 2020 मा करहू कहिके भाषण मा जिक्र करे रहा, तहांले कमेटी गठन की भी घोषणा ओही मंच ले झटकन होईस ।
जेखर खातिर 11 दिसम्बर 2019 (11 तारीख पौष माह के दू हजार उन्नीस) मा कमेटी के गठन होय हावय ।
छत्तीसगढ़ के जम्मो संविदा कर्मचारी मन के नियमितीकरण के रद्दा मा न जाने कोन ढेला पथरा रखागे हे कि (04 वर्ष) चार बझर गुजरे के बाद भी जानकारी के कमी के खातिर नियमितीकरण मा अब्बड़ अबेर होवत हे ।
36 गढ़ के 36 वादा मा नियमितीकरण आज के बेरा मा दूच्छा के दूच्छा हावें । न कोनो किसम के गोठ-बात, ना कोनो किसम के नियम ।
फेर हमला अब्बड़ आशा अऊ विश्वास हे, कि चैत्र नवरात्रि (मार्च-अप्रैल) मा छत्तीसगढ़ के देवी-देवता के अनुकम्पा अऊ आप मन के आशीर्वाद ले नियमितीकरण (परमानेंट) के घोषणा अऊ सरकारी काम-काज हो जाही । जेन हर जन-घोषणा ला पूरा करे के संग-संग ''गढ़बो नवा छत्तीसगढ़'' ला उजागर कर जम्मो देश अऊ परदेश मा नवा किर्तीमान रचही ।
अईसन मा प्रदेश भर के जम्मो जनता अऊ जांगर के टूट्त ले बूता करईया संविदा अनियमित कर्मचारी मन के विश्वास नियमितीकरण बर झन टूटय की ''भूपेश हे तो-भरोसा हे''
नियमितीकरण के अगोरा मा...अर्जी/गोहार करईया, जिला के अगुवा अऊ जम्मो संविदाकर्मी
मार्च अप्रैल माह में नियमितीकरण का निर्णय यदि नहीं लिया जाता तो भविष्य में संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसी विषम परिस्थितियों के लिए बाध्य होंगे यह निर्णय समस्त विभागों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रांतीय टीम ने सहमति जताई। अशोक कुर्रे सुदेश यादव टीकम चंद कौशिक शेख मुस्तकीम टेकलाल पाटले परमेश्वर कौशिक सुदर्शन मंडल आशीष सिंह पतंजल मिश्रा देवी चंद्राकर डॉ अनिल त्रिपाठी प्रफुल्ल कुमार डॉ देवकांत चतुर्वेदी डॉ पूर्णिमा संजय तिवारी अशोक सिन्हा नीलमणि चंदेल रत्नेश मिश्रा अनिल कुमार मिश्रा आनंद मिरी किरण प्रधान चंद्रकांत जयसवाल एवं समस्त जिला संयोजक श्वेता सोनी रमाकांत पुनेठा किरण नैनीवाल भगवती शर्मा दीपक कुमार उत्तम साहू चंद्रहास श्रीवास संजय काटले अजय क्षत्रिय सतीश गौतम संजीव जायसवाल अमित मिरी लुमेश्वर देवांगन श्याम मोहन दुबे प्रमिल लठारे अजित नाविक अरविंद सोनी खिलेश्वर किलहरी अनीश कुमार दीपमाला यदु व भारी संख्या में संविदा कर्मचारी शांति पूर्वक 20 मार्च 2023 सोमवार को काम बंद, सामुहिक अवकाश में कलेक्टर को मुख्यमंत्री(मुखिया) को सौपेंगे ज्ञापन।