छत्तीसगढ़ में बीजेपी को लगा बड़ा झटका, आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा

Update: 2023-05-01 09:19 GMT

छत्तीसगढ़ में आज भारतीय जनता पार्टी को बाद झटका लगा जहां आदिवासी नेता नन्द कुमार साय ने आज बीजेपी को छोड दिया है। साथ ही उन्होंने आज ही कांग्रेस का हाथ सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में थाम लिया।

बीजेपी को अभी कर्नाटक में बड़ा झटका लगा था जहां उसके सीएम रहे जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। वहीं आज छत्तीसगढ़ में इस बड़े नेता के बीजेपी छोड़ने से बीजेपी कमजोर जरूर होगी। क्योंकि जब हवा चलती है तो कुछ न कुछ पत्ते जरूर गिरने लगते है। 

नंद कुमार साय छत्तीसगढ़ में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। छत्तीसगढ़ के दिग्गज आदिवासी नेता नंद कुमार साय 3 बार सांसद 3 बार विधायक रहे हैं, नंद कुमार ने BJP पर आदिवासियों से धोखे का इल्ज़ाम लगाकर इस्तीफ़ा दिया और आज कॉंग्रेस ज्वाइन कर ली।

वहीं राजनैतिक पंडितों का मानना है कि इसी साल के अंतिम महीने में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है उससे पहले क्या छत्तीसगढ़ में बीजेपी पर कांग्रेस ने बढ़त कायम कर ली है। क्या 2024 से पहले हवा का रुख़ बदल रहा है। 

Tags:    

Similar News