चलते ट्रक के टायर मे लगी आग,ड्राइबर की सूझबूझ से टला बडा हादसा।
चलते ट्रक के टायर मे लगी आग,ड्राइबर की सूझबूझ से टला बडा हादसा।
छत्तीसगढ के कोंडागांव जिले में नेशनल हाइवे 30 पर केशकाल के समीप सिंगनपुर में चलती ट्रक में आग लगी गई। ड्राइवर की सूझ-बूझ दिखाते हुए वाहन को किनारे खड़ा कर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह-सुबह नेशनल हाइवे 30 पर चलती ट्रक के पिछले एक टायर में आग लग गई थी। जिसे ड्राइवर ने अचानक देखा और ग्राम सिंगनपुर में वाहन को किनारे खड़ा किया तब तक आग की लपटे पिछले कई टायरों में तेजी से फैलने लगी थीं।
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने में ड्राइवर की मदद की। लेकिन तब तक ट्रक के पिछले टायर जल चुके थे। जिस ट्रक में आग लगी उसका नंबर CG 21 f 8996 है। वह रायपुर से सरिया भरकर नारायणपुर जा रहा था। गनीमत यह रही की ड्राइवर की सूझबूझ से एक बडा हादसा टल गया। किसी के भी हताहत होने की खबर नही है।