बीजापुर में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले सुरक्षाबलों पर हमला किया, एक सीआरपीएफ जवान शहीद

सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के जवान मुन्ना यादव शहीद हो गए।

Update: 2020-05-11 14:22 GMT

छत्तीसगढ़ : बस्तर के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों के साथ पुलिस और सीआरपीएफ जनावों की मुठभेड़ हुई। इसमें एक जवान शहीद हो गया। बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के जवान मुन्ना यादव शहीद हो गए। वे झारखंड के रहने वाले थे।

पुलिस के मुताबिक, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की फोर्स मिलकर नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। आज छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स, डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम जंगल में सर्चिंग के लिए निकली थी। तभी उरीपाल गांव में दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग हुई। इसमें सीआरपीएफ जवान हो गया। नक्सली घने जंगली इलाके में छिपे हुए थे। यहां से जवानों को सुरक्षित निकालने के लिए बैकअप भेजी गई है।

कल भेजा जाएगा शहीद का पार्थिव शरीर

शहीद मुन्ना यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार को हेलिकॉप्टर से पैतृक गांव साहेबगंज भेजा जाएगा। इससे पहले उन्हें रायपुर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। दो दिन पहले राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में इसी तरह की मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर श्याम किशोर शहीद हो गए थे।

Tags:    

Similar News