जनता अब ED और BJP के खिलाफ करेगी छत्तीसगढ़ में मतदान!
People will now vote against ED and BJP in Chhattisgarh
आवेश तिवारी
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अगर 75 सीट पार कर जाए तो आश्चर्य मत करिएगा। क्योंकि तेजी से बदलते सिनेरियो में अब जनता केवल भाजपा के खिलाफ नहीं भाजपा और ईडी के गठबंधन के खिलाफ वोट करने जा रही है।
भाजपा के साथ दुर्भाग्य यह है कि वह इस बात को समझने में अब तक नाकाम रही है कि भूपेश बघेल पिछले पांच सालों में छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के प्रतीक हो गए हैं ,कम से कम छत्तीसगढ़ की जनता अब अपने स्वाभिमान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। आज भाजपा की सहयोगी ईडी ने एक प्रेस नोट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर दुबई में बैठे एक ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगा दिया। गजब यह कि यह बात अनुमान के आधार पर कही गई।
गौरतलब है कि आज गृह मंत्री और अमित शाह रायपुर में थे। वह दिन भर के अपने दौरे के दौरान खिन्न दिखे पत्रकारों से भी पत्रकार वार्ता के दौरान बदतमीजी की और शाम को जैसे ही वह दिल्ली पहुंचे ईडी ने भूपेश बघेल के संदर्भ में प्रेस नोट जारी कर दिया। सूत्र बताते हैं कि आसन्न हार से खिन्नता की वजह से यह कदम उठाया गया।
भाजपा का घोषणा पत्र आज ही जारी हुआ है और खबर यह है कि इस घोषणापत्र को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं है। दो दिनों पहले मोदी के द्वारा की गई सभा का रंग फीका रहा है वहीं अमित शाह 15 दिन बाद आज मेनिफेस्टो रिलीज करने पहुंचे थे। राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा ईडी गठबंधन के द्वारा पॉलिटिकल एडवेंचर करने की मौजूदा कोशिशों के नतीजे इस गठबंधन के लिए शर्तिया नुकसानदेह साबित होंगे।