दिल्ली सरकार ने दी बड़ी राहत, डीजल के दाम में 8.36 रुपये की कटौती, जानिए- अब क्या है रेट

केजरीवाल सरकार ने डीजल पर VAT 30 फसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है।

Update: 2020-07-30 06:40 GMT

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज कैबिनेट की बैठक के बाद एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने दिल्लीवालों को ईंधन की कीमतों में कमी का तोहफा दिया है।

दिल्ली में डीजल पर घटा VAT

केजरीवाल सरकार ने डीजल पर VAT 30 फसदी से घटाकर 16.75 फीसदी कर दिया है। इससे दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। जो डीजल 82 का कल मिल रहा था वह अब 73.64 पैसे का मिलेगा। लोगों का आग्रह था कि तेल की कीमतों को घटाया जाए। इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। रेहड़ी, पटरी वालों को इजाजत दी गई कि वो अपना काम शुरू करें।



जाब्स पोर्टल से बड़ा फायदा

केजरीवाल ने कहा कि जाब्स पोर्टल को शुरू करने से बड़ा फायदा हुआ है। सभी दुकानदारों, व्यापारियों से अपील करता हूं कि वे दुकानें खोलें, सोशल डिस्टेंगिंस रखते हुए काम करें। उद्योग वाले उद्योग खोलें। आने वाले दिनों में व्यापारियों से मिलने वाला हूं। जो भी समस्या होगी उसे ठीक करेंगे।

बता दें कि जून में पहली बार दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से ज्यादा हो गई थी। इसके अलावा केजरीवाल राज्य में कोरोना के घटते मामलों के बाद की स्थिति पर कोई फैसला कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News