केरल, कर्नाटक और झारखण्ड में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ौती, वहीं इंदौर में 28 लोगों को किया डिस्चार्ज

मध्यप्रदेश से रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के एक अस्पताल से आज ठीक होने के बाद कोरोना वायरस के 28 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया है.

Update: 2020-04-24 12:15 GMT

 कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 474 हो गई है जिनमें 18 मौतें और 152 छुट्टी शामिल हैं. राज्य में 304 सक्रिय मामले हैं जिनमें से पांच रोगी गहन चिकित्सा इकाई में हैं.

नितिन मदन कुलकर्णी, स्वास्थ्य सचिव, झारखंड का कहना है कि झारखंड में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया है. मरीज देवघर से है और हाल ही में गुजरात के सूरत से लौटा था। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 57 हो गए हैं.

 केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि कासरगोड जिले में तीन नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं, जिससे केरल में कुल मामलों की संख्या 450 हो गई है, जिनमें से 116 सक्रिय मामले हैं. राज्य में कोरोना वायरस के कारण दिल से जुड़ी बीमारी से पीड़ित चार महीने के बच्चे की मौत हो गई है.

मध्यप्रदेश से रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के एक अस्पताल से आज ठीक होने के बाद कोरोना वायरस के 28 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया है. 

Tags:    

Similar News