दिल्ली में गीजर के कारण हुई दुर्घटना, दम घुटने से 13 वर्षीय किशोरी की मौत

Update: 2022-02-03 05:46 GMT

दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है| यदि आप भी अपने बाथरूम में गीजर का इस्तेमाल करते है तो सावधान रहे और इस तरह की दुर्घटना होने से बचाएं| बता दें कि दिल्ली के द्वारका में आज गुरुवार 3 फरवरी को बाथरूम में लगे गीजर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस लीक की वजह से एक 13 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बच्ची नहाने के लिए बाथरूम में गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि बच्ची नहाने के लिए बाथरूम में गई थी लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह बाहर नहीं निकली तो परिजनों को कुछ चिंता हुई। इसके बाद उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। काफी देर बाद भी जब बच्ची ने दरवाजा नहीं खोलो तो परिजनों ने बाथरूम का गेट तोड़ दिया। वहां वह बेहोश मिली।

घटना के बाद घरवाले उसे अस्पताल ले गए। रपोल जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया है कि बच्ची की मौत गीजर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव के कारण हुई थी। वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता नहीं चला है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। 

Tags:    

Similar News