दिल्ली के 21 एरिया को किया जाएगा सील, घर से लोगों का निकला पूरी तरह होगा बंद, जानें कहां है कोरोना हॉटस्पॉट

दिल्ली के 21 क्षेत्रों में कोविद 19( COVID-19) मामले पाए गए हैं. इन क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा और उन्हें घर में क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा.

Update: 2020-04-10 02:10 GMT

दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए कदम उठा रहे हैं. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली के 21 क्षेत्रों में कोविद 19( COVID-19) मामले पाए गए हैं. इन क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा और उन्हें घर में क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने बताया, 'दिल्ली में ऐसे 21 इलाकों की पहचान की गई है जिनमें कंटेनमेंट लागू किया गया है. कंटेनमेंट मतलब ऐसे इलाके जहां कोरोना के कुछ मरीज मिलते हैं और उस इलाके को सील कर दिया जाता है। ऐसे इलाकों में रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.'



सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम समझ रहे हैं कि लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदम कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम/उन्मूलन के लिए आवश्यक है.

डॉक्टर से बदमीजी करने वाले किए गए गिरफ्तार

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने बताया, 'कल पता चला कि सफदरजंग अस्पताल की 2डॉक्टरों के साथ उनके इलाके के लोगों ने ये कहकर दुर्व्यवहार किया कि वो कोरोना का इलाज करती हैं और अपने इलाके में भी कोरोना फैला देंगी. जिस व्यक्ति ने उनके साथ बतमीजी की थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.'

दिल्ली के वो इलाके जो कोरोना हॉटस्पॉट है उसका नाम यहां देखिए-


सीएम केजरीवाल ने डॉक्टरों से की बातचीत

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejariwal) ने आज COVID-19 डेडिकेटेड सरकारी और प्राइवेट अस्‍पतालों के मेडिकल डायरेक्‍टर्स और मेडिकल सुप्र‍िटेंडेंट्स के साथ मीटिंग की. वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन, चीफ सेक्रेट्री विजय देव और हेल्‍थ सेक्रेट्री भी शामिल रहे.

Tags:    

Similar News