दिल्ली: कापासेड़ा में एक ही बिल्डिंग के 41 लोग कोरोना संक्रमित, इलाके में हड़कंप!
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 37336 पहुंच चुकी है.
दिल्ली के कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.कापसहेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दरअसल, दिल्ली के कापसहेड़ा में एक मकान में 18 अप्रैल को एक कोरोना का मामला सामने आया था. घनी आबादी का इलाका देखते हुए प्रशासन ने 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दे दिए थे. इसके बाद यहां के 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल को और 80 लोगों के सैंपल 21 अप्रैल को लिए गए और यह सैम्पल नोएडा की NIB लैब में भेजे गए. कुल मिलाकर 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आज आई है. इनमें से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
देश में जारी लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 37336 पहुंच चुकी है. जबकि कोरोना की चपेट में आकर 1218 लोगों की मौतें हो चुकी है. राज्यों की बात करें तो कोरोना संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र नंबर एक पर है, जबकि दूसरे नंबर पर गुजरात में सबसे ज्यादा मरीज हैं. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात में मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, जिसने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ा दिया है. हालांकि, इस बार ग्रीन जोन के अलावा रेड और ऑरेंज जोन में कुछ शर्तों के साथ रियायतें भी दी गई हैं.
महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में 115 पुलिसकर्मी पाए गए पॉजिटिव
देश का महाराष्ट्र राज्य कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 115 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 342 पहुंच गई है.