दिल्ली में 586 कोरोना के नए मामले आए सामने, 4 मरीजों की हुई मौत
दिल्ली में सोमवार को 40 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मौत हुई, 5 जनवरी को कोरोना से 8 मरीजों की मौत हुई थी, संक्रमण दर घटकर 1.4 फीसदी से नीचे पहुंच गई है...
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे है| वहीं घटते कोरोना के मामलों के साथ मौत का आंकड़ा तेजी से घट रहा है। बता दें कि दिल्ली में सोमवार को 40 दिन बाद कोरोना से सबसे कम मौत हुई। इससे पहले दिल्ली में 5 जनवरी को कोरोना से 8 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, संक्रमण दर घटकर 1.4 फीसदी से नीचे पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर साढ़े तीन हजार से नीचे पहुंच गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार आज सोमवार को कोरोना के 586 नए मामले सामने आए। वहीं, 1092 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि चार मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अबतक 18,51,906 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 18,22,414 मरीज ठीक हो गए। 26,076 मरीजों की मौत हो गई। विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज घटकर 3416 रह गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 2361 मरीज भर्ती हैं। कोविड केयर सेंटर में 46 और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 423 मरीज भर्ती हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना के कारण अस्पतालों में 490 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 67 कोरोना लक्षण के साथ और 423 कोरोना संक्रमित हैं। संक्रमितों में से 183 मरीज आइसीयू पर, 155 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 37 मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 302 दिल्ली के और 121 दिल्ली के बाहर से हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए रविवार को 42797 टेस्ट हुए, जिसमें 1.37 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। जांच के लिए आरटीपीसीआर से 39,190 और रैपिड एंटीजन से 3607 टेस्ट हुए। दिल्ली में अबतक 3,56,69,739 टेस्ट हुए। दिल्ली में घटते मामलों के साथ कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 16,154 रह गई है।