शादी समारोह में लगी भीषण आग, पुरा पंडाल जलकर खाक
राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज गुरुवार को एक शादी समारोह के लिए बने पंडाल में भीषण आग लग गई।
राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज गुरुवार को एक शादी समारोह के लिए बने पंडाल में भीषण आग लग गई। बता दें कि आग इतनी भयंकर रही कि आसमान पर काले धुएं का काला गुबार दिखाई दे रहा है। सूचना पर घटनास्थल पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियां ने आग पर काबू पा लिया। वहीं, इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह आग आज गुरुवार दोपहर करीब दो बजे रोहिणी के सेक्टर-11 में लगी। तेज हवा के कारण लकड़ी के बने पंडाल में आग तेजी से फैल गई। बता दें कि पंडाल पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। घटना स्थल के आसपास काले धुएं का गुबार उठता हुआ देखा जा सकता है।
वहीं इस मामले में दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीएनजी पंप के पास स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। उन्होंने कहा कि हॉल एक फायर स्टेशन के पास स्थित है और हमारी टीम वहां से धुआं निकलते देख मौके पर पहुंची। दो कारों और एक बाइक में आग लगी थी। हम जांच करेंगे कि गर्मी कम होने के बाद कोई अंदर फंसा तो नहीं था।