आईपीएस दीपक रतन को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने दी UP POLICE की ओर से अश्रुपूरित विदाई
दिल्ली : उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में गिने जाने वाले 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक रतन का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। उनके निधन के बाद यूपी पुलिस की ओर से गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की।
अश्रुपूरित विदाई देते हुए पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने यूपी पुलिस परिवार की ओर से नई दिल्ली में दीपक रतन, आईपीएस को पुष्पांजलि अर्पित की। अजय मिश्रा ने कहा कि पुलिस बल में उनका योगदान और उनका प्यारा व्यवहार हमारी यादों में हमेशा बना रहेगा। उनके व्यक्तित्व के बारे में और उनके काम करने की क्षमता के बारे कुछ भी कहा नहीं जा सकता। प्रदेश में हमेशा अपनी अलग पहचान रखने वाले अधिकारियों में गिने जाते थे।