हाथरस में पीडिता के गाँव में रही आज तक की पत्रकार चित्रा त्रिपाठी की मेडिकल रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है. उसके बाद उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही साथ ही कहा के मेरे संपर्क में आये हुए लोग एहतियातन अपना टेस्ट जरुर करा लें ताकि वो और उनका परिवार सुरक्षित रह सके.
चित्र त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हेंडिल पर लिखा कि हाथरस में कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आई जो कोरोना पॉज़िटिव निकले.एहतियातन मैंने भी टेस्ट कराया,जिसमें मेरी रिपोर्ट भी पॉज़िटिव है. हालाँकि कोरोना के लक्षण नहीं है. डॉक्टर की सलाह के बाद मैं सेल्फ़ क्वारंटीन हूँ.उन लोगों से आग्रह है जो मेरे संपर्क में आये थे कि वो अपना ध्यान रखें. आप भी खुद सुरक्षित रहे और अपना परिवार सुरक्षित रखें.
बता दें कि आज तक की पत्रकार चित्रा त्रिपाठी हाथरस में पीडिता के गाँव की खबर को कवरेज करने लिए बूलगढ़ी गई थी. जहां उनकी हाथरस सदर एसडीएम से तगड़ी झडप हुई थी. उसके बाद कैमरा ऑन करते ही एसडीएम को जैसे सांप सूंघ गया था. एसडीएम एक आरोपी के भांति चित्रा के सवाल सुनते रहे.