AAP के पूर्व विधायक जरनैल सिंह पार्टी से सस्पेंड, विवादित पोस्ट को लेकर जारी किया कारण बताओ नोटिस
जरनैल सिंह ने मंगलवार 11 अगस्त को अपने फेसबुक पोस्ट में हिंदू देवी-देवताओं पर सवाल उठाए थे.
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने रजौरी गार्डन के पूर्व विधायक रहे जरनैल सिंह (Jarnail Singh) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. जरनैल सिंह ने मंगलवार 11 अगस्त को अपने फेसबुक पोस्ट में हिंदू देवी-देवताओं पर सवाल उठाए थे.
जरनैल सिंह का कहना था कि उन्होंने अपना फोन अपने बेटे को दिया था और उसने गलती से कुछ कॉपी पेस्ट कर दिया, जिसको मैंने डिलीट कर दिया है.
आम आदमी पार्टी ने जरनैल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और पूछा है कि उनको प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त क्यों ना किया जाए? इस मामले की जांच होने तक फिलहाल जरनैल सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है.