गठबंधन पर बोले गोपाल राय, 'कांग्रेस को सोचने का आखिरी मौका दिया'
आप नेता गोपाल राय ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि कांग्रेस को आज भी हमने फिर से एक मौका दिया है, देश के लोग यही चाहते हैं.
आप नेता गोपाल राय ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा, 'आज भी हमने फिर से एक मौका दिया है, देश के लोग यही चाहते हैं. हमने कांग्रेस को इस पर सोचने का अंतिम मौका दिया है, देखते हैं क्या होता है.'
AAP leader Gopal Rai on alliance with Congress: Today also we have again given a chance, people of the country want that. We have given Congress a last chance to think it over, let's see what happens. pic.twitter.com/wVDWCy2dqk
— ANI (@ANI) April 19, 2019
बता दें कि लंबे वक्त से आप-कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात कर रही है. कांग्रेस नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आप के साथ गठबंधन करने के पक्ष में दिखाई नहीं दे रही है. वहीं कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पीसी चाको आप के साथ गठबंधन करना चाहते हैं. कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने गुरुवार को बयान दिया कि गठबंधन को लेकर पहले बनी सहमति से 'आप पीछे हट गई है. वहीं आप के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने मैदान छोड़ दिया है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में जहां 4-3 के फॉर्म्युले पर बात हुई, वहीं हरियाणा में 7-2-1 के फॉर्म्युले पर बात हो रही थी. कांग्रेस ने दिल्ली में गठबंधन के लिए 4-3 के फॉर्म्युले की पेशकश की थी, लेकिन आप दिल्ली के साथ हरियाणा में भी गठबंधन पर जोर दे रही है. वहीं आप सूत्रों का पहले यह भी कहना था कि अगर गठबंधन सिर्फ दिल्ली में होगा तो फिर 5-2 फॉर्म्युले पर होगा। लेकिन कांग्रेस दिल्ली में केवल दो सीटों के लिए तैयार नहीं है.