दिल्ली: AAP विधायक आतिशी COVID-19 पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटीन
दिल्ली के कालका जी विधानसभा से विधायक आतिशी को COVID-19 के हल्के लक्षण हैं.
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी की कोरोनावायरस (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. उन्होंने बताया कि 16 जून को उन्हें सर्दी खांसी के लक्षण नज़र आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट आज (17 जून) को पॉजिटिव आई है.
फिलहाल आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने ख़ुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है. दरअसल, आतिशी कोरोना के मामलो को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के साथ काम कर रहीं थीं. 11 जून को हेल्थ डिपार्टमेंट के एक अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद 11 जून को ही आतिशी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था.