राजस्थान मामले पर बिगड़े आचार्य प्रमोद , बोले संबित पात्रा कब लोगे जल समाधि

जबकि असलियत उनके विधायक और पूर्व मंत्री कैलाश मेघवाल ने खोली है.

Update: 2020-07-18 07:53 GMT

राजस्थान मामले को लेकर चल्र रहे सियासी घमासान में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर हमला बोला है. उन्होंने राजस्थान बीजेपी विधायक के बयान के बाद हमला बोलते हुए कहा कि अब संबित पात्रा तुम कब जल समाधि लोगे? 

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अब बीजेपी विधायक कैलाश मेघवाल के बयान के बाद पूरा मामला साफ़ हो गया है कि बीजेपी वहां सरकार गिराने की अलोकतांत्रिक प्रक्रिया अपना रही है. कल तक हर डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और आचार्य की तीखी झडप हो रही है. 

जहाँ संबित पात्रा इस मामले को बीजेपी का मामला न बताकर कांग्रेस का अंदरूनी मामला बता कर कांग्रेस का मजाक उड़ा रहे थे जबकि असलियत उनके विधायक और पूर्व मंत्री कैलाश मेघवाल ने खोली है. 

 आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भाजपा के "वरिष्ठ" नेता और वसुंधरा राजे के अत्यंत क़रीबी कैलाश मेघवाल ने साफ़ साफ़ कहा है कि राजस्थान की सरकार गिराने के षड्यन्त्र में "भाजपा" शामिल थी, क्या अब डॉ संबित पात्रा  कान पकड़ के माफ़ी माँगेंग या जल समाधि लेंगे. अब जबाब देना होगा. 

Tags:    

Similar News