अमित शाह बोले- 'आप देश के साथ या शाहीन बाग के?' तो कपिल सिब्बल ने किया पलटवार

Update: 2020-01-31 04:38 GMT

दिल्ली।  दिल्ली में मतदान आठ फरवरी को होने है लेकिन इससे पहले नेताओं का प्रसार प्रचार जोरों पर चल रहा है तो सवाल जवाब का सिलसिला भी थमने को नाम नही ले रहा है। बता दें कि 29 जनवरी को अमित शाह ने बिजवासन और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भी नुक्कड़ सभा कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि दिल्ली वालों का एक वोट ये तय करेगा कि वो शाहीन बाग के साथ हैं या देश विरोधी ताकतों को जेल भेजने वाली सरकार के साथ। केजरीवाल की पोल खुल जाती है तो कहते हैं कि भाजपा वाले दिल्ली का अपमान कर रहे हैं। कांग्रेस और आप ने देश को गुमराह कर हिंसा भड़काई।

अब कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए सवाल पुछने के साथ पलटवार किया। सिब्बल ने कहा कि हम राष्ट्र के साथ हैं और आपकी पार्टी राष्ट्र नहीं है।

सिब्बल ने ट्वीट कर लिखा कि अमित शाह पूछते हैं कि आप देश के साथ हैं या शाहीन बाग के? हमने फैसला किया है कि हम देश के साथ हैं। हम आपके साथ नहीं हैं। आप केवल सरकार हैं जो लोगों की चिंताओं से दूर है और आपकी पार्टी देश नहीं है।


Tags:    

Similar News